अपराध

चंदन की लकड़ी चोरी का आरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी। कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने चंदन की लकड़ी चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फर्नीचर मार्ट से चंदन के पेड़ काटकर चोरी कर ले गया था। शिकायत के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी।
एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि हरीश चन्द्र बेलवाल, निवासी ग्राम बानना थाना भीमताल, नैनीताल ने हल्द्वानी थाने में तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोर द्वारा उनके फर्नीचर मार्ट कालाढूंगी रोड स्थित कम्पस से चंदन के पेड़ को काटकर चोर ले गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति को जलालशाह की मजार के पीछे खाली मैदान में रेल की पटरी के पास से मय चंदन के पेड़ के गिल्टों के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए तस्कर का नाम अलीबाग उर्फ समीर उर्फ चब्बनी है, जो हरदुआ, थाना रीठी जिला कटनी (मध्य प्रदेश) का रहने वाला है। आरोपी हल्द्वानी में किराए पर रहता था, जिसने चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button