श्री राम बारात में उमड़ पड़ा कैराना का जन समूह

0
152

कैराना। शंभू धनुष तोड़ा राम ने सीया के हो गए राम।       राम बारात में शामिल हुए सभी धनाढ्य हो या आम।।

कैराना में बाराती व घराती बोल रहे थे जय जय सीया राम …. जय जय सियाराम 🙏🙏

श्री राम की बारात में उमड़ा जन समूह अनेकों बैंड़ बाजों, ढ़ोल नगाड़े बजाकर घोड़ियों व रथों पर निकली विशाल राम बारात क्या महिलाएं क्या पुरुष क्या युवा व क्या बच्चे कहीं भी पैर रखने की जगह दिखाई नहीं दे रही थी। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि कैराना का सभी सनातनी इस बारात में सम्मिलित हो गया था।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।