श्रीरामलीला कला समिति (रजि) द्वारा नारद मोह प्रसंग से लीला मंचन प्रारंभ

0
209

देहरादून 03 अक्टूबर ।शहर की प्राचीन 156 वर्ष से लगातार रामलीला का मंचन कर रही श्रीरामलीला कला समिति (रजि) द्वारा आज प्रथम दिवस पर प्रातः 10 बजे कलश स्थापना दुर्गा पाठ के उपरांत सायं 4 बजे सुंदर काण्ड के पाठ का आयोजन किया गया, तत् पश्चात् रात्रि 9 बजे से , श्री बरसाना मथुरा से आये हुए कलाकारो द्वारा नारद मोह,रावण तपस्या, राम जन्म, सीता जन्म का सुंदर मंचन किया गया
जिसमें समिति के अध्यक्ष राकेश महेन्द्रू मंत्री मंडल के सोमप्रकाश शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया जिसमें धनप्रकाश गोयल, तरुण शर्मा, हर्ष कुमार अग्रवाल,अरविंद गोयल, शोभित मांगलिक, बालेश गुप्ता, विकी गोयल, मनमोहन जयसवाल, रोशन राणा उपस्थित रहे