भारतीय वैश्य महासंघ द्वारा मां लक्ष्मी जी की भव्य महाआरती 27 अक्टूबर को

0
127

देहरादून 03 अक्टूबर । भारतीय वैश्य महासंघ देहरादून महानगर की कार्यकारिणी बैठक सहारनपुर रोड स्थित शिवाजी धर्मशाला में आयोजित की गई। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने प्रथम नवरात्र एवं महाराजा अग्रसेन जयंती से प्रारंभ हो रही उत्सवों की श्रृंखला की बधाई देते हुए घोषणा की कि इस बार मां लक्ष्मी जी महाआरती भव्यतम होगी तथा इसे जीएमएस रोड पर नवनिर्मित सेलिब्रेशन लान सैफरन लीफ में आयोजित किया जाएगा। समारोह में दिल्ली-मुंबई के प्रसिद्ध कलाकार महाराजा अग्रसेन के चरित्र चित्रण और मां लक्ष्मी गणेश महिमा से संबंधित अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगें तथा कार्यक्रम के अंत में धनतेरस के अवसर पर खजाना वितरण और प्रसाद भोज की व्यवस्था रहेगी।
शीघ्र ही विधानसभा वार संगठन का विस्तार भी किया जाएगा।
बैठक में प्रदेश संयोजक राजेंद्र प्रसाद गोयल,महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल, महानगर महिला अध्यक्ष रीता अग्रवाल,और उपाध्यक्ष अनु गोयल कोषाध्यक्ष अजय गर्ग, सुधीर अग्रवाल,अनिल गोयल आनंद गर्ग, वरिष्ठ समाज सेवी धनप्रकाश गोयल,क्रांति सिंघल,अरविंद जैन एडवोकेट आदि ने अपने महत्वपूर्ण उपयोगी सुझाव दिए।