चौसाना में राम बरात का भव्य आयोजन, श्रद्धालुओं ने झूमकर मनाया उत्सव

0
118

चौसाना। कस्बे में आयोजित राम बरात के कार्यक्रम में श्रद्धालु भक्तिभाव से झूम उठे। इस अवसर पर आकर्षक और रंग-बिरंगी झांकियां निकाली गईं, जिन्हें देखकर सभी श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए, जिससे सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

चौकी प्रभारी सचिन त्यागी के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैदी से काम किया गया। राम बरात के आयोजन से पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बन गया। श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर अपनी भक्ति और श्रद्धा का प्रदर्शन किया और भगवान राम के जीवन और उपदेशों को याद किया।

इस आयोजन में स्थानीय निवासियों के अलावा आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सभी ने मिलकर इस उत्सव को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

कार्यक्रम की सफलता के लिए चौसाना के निवासियों ने अपना सहयोग दिया। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं को धन्यवाद दिया और अगले वर्ष के आयोजन के लिए उम्मीद जताई। राम बरात के आयोजन ने चौसाना को एक बार फिर से भक्ति और संस्कृति का केंद्र बना दिया।

रिर्पोट : चौसाना से अभिमन्यु चौहान के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।