रामलीला का उद्घाटन एवं श्रवण कुमार लीला का मंचन किया गया 

0
227

गढीपुख्ता। गांव हथछोया में श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित 76 वी रामलीला मंचन का उद्घाटन बड़ी धूमधाम से किया गया । पहले दिन श्रवण कुमार का शानदार मंचन किया गया। रामलीला कमेटी अध्यक्ष अनिल तोमर, ग्राम प्रधान देवेंद्र तोमर, रणवीर सिंह तोमर, जसवीर तोमर आदि रामलीला कमेटी सदस्यों ने सामूहिक रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर रामलीला का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम विधि विधान पूर्वक हवन पूजन किया गया।इस दौरान रामलीला कमेटी अध्यक्ष अनिल कुमार, ग्राम प्रधान देवेंद्र तोमर, जसवीर तोमर,रणवीर तोमर मास्टर ,महावीर तोमर, प्रेम सिंह दिलावरा, बिनोद तोमर, उदय शर्मा, बृजपाल तोमर, अजय लाला, उमेश लाला, मास्टर अशोक तोमर, जनक तोमर,अरुण तोमर, मास्टर अश्वनी शर्मा, मोहित शर्मा रामलीला डायरेक्टर, गौरव शर्मा, विकास शर्मा, अंकित मुखिया, राजेंद्र उपाध्याय आदि रामलीला कमेटी सदस्य मौजूद रहे।

रिर्पोट : सचिन तोमर के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उत्तर प्रदेश।