76वें श्रीरामलीला महोत्सव का उद्घाटन शामली चेयरमैन अरविंद संगल ने फीता काट कर किया,रावण वेदवती का मंचन किया गया

0
146

गढीपुख्ता। श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित 76 वें श्रीरामलीला महोत्सव मंचन का शुभारंभ अरविंद संगल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शामली ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर ध्वजारोहण घनश्याम दास गर्ग ने किया। दीप प्रज्ज्वलित समाजसेवी मनोज मित्तल, रामायण का पन्ना पलट कर डॉ नीरज जिला पंचायत सदस्य ने शुभारंभ किया। अरविंद संगल ने कहा हमें रामायण से बहुत कुछ सीखने को मिलता है इसमें लिखी हुई बातों का अमल करने पर सभी लड़ाई देंगे बंद हो जाते हैं। तभी भारत में सुख शांति रहेगी।

श्री रामलीला मंचन में कुंभकरण विभीषण ब्रह्मा जी से वरदान मांगते हैं। रावण को नर वानर के अलावा कोई भी न मार सकने का वरदान प्राप्त हुआ। कुंभकरण को छह महीने सोने का वरदान प्राप्त हुआ और विभीषण को भक्ति का वरदान मिलता है। मयदानव को पंजे से हराकर रावण मंदोदरी से शादी कर लेता है। रावण वेदवती संवाद होता है रावण के छूने से वेदवती अपने शरीर का अग्नि में त्याग कर देती है। रावण का अभिनय मांगेराम वेदवती का रोहित कश्यप ने शानदार अभिनय किया।

इस दौरान रामलीला कमेटी अध्यक्ष अखिलेश सैनी, पूर्व प्रधान बिजेंद्र सैनी, जगपाल सैनी डायरेक्टर,विजय सैनी प्रधान देवी मंदिर, नीरज जैन, नरेंद्र अग्रवाल ,सुभाष धीमान, नरेंद्र सैनी, चरण सिंह, मनपाल सैनी , अंकुज चौधरी, टेकचंद मित्तल , सूर्यवीर सिंह, रामपाल सिंह, अरविंद सैनी, रामकुमार चौधरी अध्यक्ष सरस्वती इंटर कॉलेज तीतरों, शेखर सैनी भाकियू जिला सचिव, वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्य प्रताप सैनी, रोहित, अनुज वर्मा, जगपाल सैनी, बाली सैनी, कविता वशिष्ठ, अतर सिंह ठेकेदार मनोज अरोड़ा , अरविंद सैनी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

रिर्पोट : सचिन तोमर के सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली।