*ब्रेकिंग न्यूज़* – कैराना में आ लिया आ लिया का होगा शोर, भीड़ रहेगी महिला पुरुषों की चाहूं और , हिन्दू मुस्लिम डर कर भागेंगे थर – थर थर -थर कांपेंगे बस करों थोड़ा और इंतजार आ रहा बहुप्रतीक्षित काल

0
336

 

कैराना। हर तरफ मचेगा शोर हिन्दू मुस्लिम भागेंगे चाहूं और ले लो-ले लो, भागों – भागों का मचेगा कैराना में शोर। विश्व में केवल कैराना में आयोजित काल आज अभी निकलने वाला है। दिल थाम कर थोड़ा सा इंतजार करों। ये काल हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक के रुप में कैराना में जाना जाता हैं। लंकापति रावण हमारी श्रीरामलीला महोत्सव की आन बान शान बने एडवोकेट शगुन मित्तल पार्षद नगर पालिका कैराना पुरी राम लीला कमेटी व पुलिस प्रशासन के साथ पुरी व्यवस्था पर कठोर नजर रखते हुए काल के प्रदर्शन को पुरे शहर में सुरक्षा के साथ सुचारू रूप से सम्पन्न कराते हैं। इस विश्व विख्यात काल प्रदर्शन में पुलिस प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हर तरफ से सजग रहकर पुलिस अपना दायित्व निभातीं है। नव नियुक्त कैराना कोतवाली प्रभारी विजेन्द्र सिंह रावत पुरी तन्मयता से कैमरों के जरिए नज़र बनाए हुए हैं। समय-समय पर पीएससी के साथ दौरा भी करेंगे। सीओ ओर एसडीएम की नजर भी शहर में हो रहे काल प्रदर्शन पर पुरी तरह से लगी हुई है। श्री रामलीला महोत्सव के अध्यक्ष जयपाल कश्यप एडवोकेट व सचिव आलोक गर्ग ने बताया कि श्रीरामलीला महोत्सव के सभी पदाधिकारी व सदस्य इस कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए सजगता से उपस्थित रहेंगे। काल प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप , सचिव आलोक गर्ग, कोषाध्यक्ष संजू वर्मा, डायरेक्टर डॉ रामकुमार गुप्ता, अतुल कुमार गर्ग , सुशील कुमार सिंघल,  राकेश गर्ग, अनिल कुमार कुंगरवाल, एडवोकेट शगुन मित्तल, डॉक्टर सुशील कुमार, सुनील कुमार टिल्लू , विक्की, पुनीत कुमार गोयल, राजेश नामदेव, सतीश, राकेश प्रजापति, शिवम गोयल, अभिषेक गोयल, विकास वर्मा, राहुल सिंघल, अश्विन सिंघल, विजय नारायण तायल, मनोज मित्तल सोनू नेता, ऋषि पाल शेरवाल, विपुल कुमार जैन, पंडित वीरेंद्र कुमार वशिष्ठ, जयपाल सिंह, आशु गर्ग, सागर मित्तल, सुनील कुमार टिल्लू, सूरज वर्मा , अंकित जिंदल , सनी , डिंपल अग्रवाल, अमित सिंगल, मास्टर अमित सेन, प्रमोद गोयल , रोहित नामदेव, विराट नामदेव, राजेश सिंघल, कालू , अनमोल शर्मा, अमन गोयल, तुषार वर्मा, पंडित मोहित जी, विपुल कुमार जैन, अभिषेक भारद्वाज, निक्की शर्मा व सचिन शर्मा आदि मौजूद रहें।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।