गढ़ीपुख्ता। कांस्टेबल की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक शामली को पति के गलत चाल-चलन को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है। महिला लगातार इंसाफ की गुहार लगाती आ रही है लेकिन कांस्टेबल पति का महिला के प्रति अभद्र व्यवहार ही रहा है।
कांस्टेबल की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाते हुए बताया कि पति सचिन शर्मा थाना गढ़ी पुख्ता में कांस्टेबल पद पर तैनात है जो अपने आप को एसएचओ खास बताकर तरह तरह की धमकियां देता है। महिला का आरोप है कि पति सचिन गैर औरत से नाजायज संबंध रखता है। जो पूर्व में इस गैर औरत के पति के खून के इल्जाम में डेढ़ साल जेल में रहकर आया है।आरोप है सचिन फोन पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देता है। महिला का कहना है उसके एक छोटा बच्चा भी है जिसका पढ़ाई का खर्चा और उसकी दवाई का खर्चा मायके वाले उठा रहे हैं। यदि सचिन को फोन करके खर्चे के बारे में कहा जाता है तो सिर्फ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी ही मिलती है। महिला ने अपने कांस्टेबल पति पर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
रिर्पोट : सचिन तोमर के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।