इंटर कॉलेज से छात्रा हुई लापता गुमशुदगी दर्ज

0
151

कांधला। थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज से इंटर की छात्रा बीमारी का बहाना बता कर छुट्टी लेकर कहीं लापता हो गई, छात्रा के पिता ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई है पुलिस तलाश में जुटी हुई है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में इंटर की छात्रा है। गत दिवस उसकी पुत्री घर से कॉलेज में पढ़ने के लिए गई थी, मगर शाम तक वापस नहीं लौटी। पीड़ित परिजनों के द्वारा जब कॉलेज में जाकर जानकारी की गई तो प्रधानाचार्य के द्वारा बताया गया कि आपकी पुत्री ने बीमारी का बहाना बताकर कहा कि वह दवाई लेने के लिए जाना है,और छुट्टी लेकर चली गई थी। लापता छात्रा के पिता ने थाने पहुंचकर अनहोनी की आशंका जताकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह का कहना है कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है, शीघ्र ही छात्रा को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दी जाएगी।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।