बागपत। एक युवा द्वारा एक सात साल की बच्ची को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म की नियत से अपने साथ ले गया। जब युवक ने दुष्कर्म करने की कोशिश की तो बच्ची जोर जोर से चिल्लाने लगी। इससे पहले यह हैवान अपनी हैवानियत को अंजाम दे पाता अचानक एक बंदरों का झूंड वहां आ गया और उस हैवान शैतान युवक पर हमला कर दिया। शैतान किसी तरह वहां से जान बचाकर भाग गया। घबराईं लड़की ने घर पहुंचकर सारा वाकया परिजनों को बताया ओर पुलिस में शिकायत की हैं। पुलिस हैवान युवक की तलाश में जुट गई हैं।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।