धूमधाम के साथ निकाली गई शिव बारात शोभायात्रा , कल हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक जुलूस काल निकाला जायेगा

0
161

कैराना। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर के गौशाला भवन में श्री रामलीला महोत्सव बड़ी धूमधाम से बनाया जा रहा है। जिसका शुभारंभ शुक्रवार की रात्रि 8 बजे जिले के पुलिस ओर प्रशासनिक अधिकारीगण के द्वारा किया जाएगा। वही शुभारंभ से पूर्व भगवान देवाधिदेव महादेव शंकर भगवान की बारात की शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से निकली गई। जिसमें ढोल नगाड़ों और डीजे तथा बैंड बाजा की थाप पर श्रद्धालु गण झूमते नजर आए। वहीं शंकर भगवान के गण शुक्र,शनिचर, ब्रह्मा, विष्णु आदि की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। वही कल 28 सितंबर को विख्यात काल जुलूस निकलेगा। 3 अक्टूबर को श्री राम बारात और 12 अक्तूबर को दशहरा उत्सव मनाया जायेगा। शिव बारात शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा। वहीं नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारीगण की ओर से विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप, सचिव आलोक गर्ग, कोषाध्यक्ष संजू वर्मा, डॉ रामकुमार गुप्ता, अतुल गर्ग, सुशील सिंघल, राकेश गर्ग, एडवोकेट शगुन मित्तल, अभिषेक गोयल आदि लोग मौजूद रहें।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।