अपराधउत्तर प्रदेशकानून व्यवस्थाताज़ा खबर

देसी तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

कैराना। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। कब्जे से अवैध देसी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

कैराना कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक संदीप कुमार ने पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के आदेशानुसार चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी अमरदीप मौर्य के कुशल नेतृत्व में गस्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर रात्रि करीब 9 बजे रामड़ा रोड कैराना पर टूबवेल के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किये है। पकड़े गए युवक ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम राशिद पुत्र सरफराज निवासी ग्राम लुहारी थाना थानाभवन जनपद शामली बताया हैं। पुलिस ने युवक के विरुद्ध गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए युवक का चालान कर दिया है।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button