उत्तर प्रदेशताज़ा खबर

बिजली मीटर जांच हेतु चलाया चेकिंग अभियान

कैराना। कस्बे के मोहल्लों में विद्युत वितरण की टीम ने चैंकिंग अभियान चलाया जिसमें बिजली मीटर की चेकिंग की गई।

सोमवार को विद्युत उपखण्ड अधिकारी कैराना अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में विद्युत वितरण की टीम ने

कस्बे में टेंपर मीटर पर करवाही हेतू मीटर चेकिंग किए 10 मीटर में 2 मीटर संवेदना टेम्पर्ड प्रतीत होने पर पीआर परीक्षण हेतु मीटर सील करके टेस्ट डिविजन को प्रीशिट कर दिए गए हैं।

इस दौरान अवर अभियंता साजिद अहमद,टेक्नीशियन मोहम्मद कय्यूम, इरफान,संविदा कर्मी कंवर हसन, अजीम, जावेद,रिजवान व तेज सिंह आदि मौजूदा रहे।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button