पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से पकड़े तीन बदमाश,कब्जे से अवैध हथियार बरामद

0
73

 

कांधला। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चेकिंग के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं, पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह, गंगेरू चौकी प्रभारी विक्रम भाटी पुलिस टीम के साथ सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र के गंगेरू, इस्सोपुरटील मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो युवक भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने भाग दौड़ करते हुए संदिग्ध युवक को पकड़ लिया तलाशी लेने पर पकड़े गए युवक के कब्जे से एक तमंचा वह तो जिंदा कारतूस बरामद हुए, पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक किसी घटना की फिराक में था। पकड़े गए युवक ने अपना नाम साहिल पुत्र राजेश निवासी ग्राम कुराड थाना सनौली जनपद पानीपत हरियाणा बताया। दूसरी और एलम चौकी पर भारी विपिन कुमार ने नाला नहर पटरी से चेकिंग के दौरान कस्बे के मोहल्ला इस्लामनगर निवासी मोमिन पुत्र उमरदीन को अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया। भभीसा चौकी प्रभारी चंद्रशेखर बालियान ने बुढ़ाना मार्ग से मोहल्ला महबूबनगर निवासी साहिल पुत्र फारूक को अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए तीनों बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।