शामली। यूपी में हो रहे एनकाउंटर पर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि मैं तो चाहता हूं कि यूपी पुलिस इतनी मजबूत हो जाए कि एनकाउंटर करने की जरूरत ही नहीं पड़े। अपराधी एनकाउंटर के बिना ही पुलिस से खौफ से यूपी में अपराध हो ही नहीं इतना डर यूपी पुलिस का होना चाहिए।
एनकाउंटर पर पक्ष और विपक्ष के बीच मचे सियासी घमासान के बीच केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि क्राइम में अगर कोई शामिल है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। योगी जी का शासन कानून व्यवस्था को लेकर गंभीरता से काम करता है। एनकाउंटर को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि एनकाउंटर एक प्रक्रिया है जिसकी जांच होती है, जब तक जांच पूरी न हो जाए सियासी लोगों को बयानबाजी से बचना चाहिए। उन्होंने यूपी पुलिस को भी नसीहत दी। उन्होंने कहा कि मैं तो चाहता हूं कि यूपी पुलिस इतनी मजबूत हो जाए कि एनकाउंटर करने की जरूरत ही नहीं पड़े। अपराधी एनकाउंटर के बिना ही पुलिस से खौफ खाएं। अपराधियों के लिए पुलिस का डर ही काफी हो।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर।