होली चौंक पर लगा जर्जर विद्युत पोल कभी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है , व्यापारियों की जर्जर पोल हटाने की मांग

0
88

झिंझाना। मेन बाजार के होली चौक पर लगा विद्युत पोल जर्जर हालत में है। जिससे कभी भी हादसा हो सकता है, लेकिन विद्युत पोल को लेकर विभाग सचेत नहीं है। व्यापारियों द्वारा जर्जर पोल को बांध रखा है। जिसको हटाने की व्यापारियों ने मांग की है।
     कस्बे के मेन बाजार होली कल्लर चौक पर विद्युत पोल खड़ा है।जिसकी हालत जर्जर है जो कभी भी गिर सकता है, लेकिन भीड़भाड़ वाली इस जगह बड़ा हादसा हो सकता है। हालांकि विद्युत विभाग द्वारा कस्बे में लाइन बदलने का कार्य चल रहा है। जिसको लेकर इस जर्जर पोल से भी विद्युत लाइन हटा दी गयी है। पोल बिल्कुल खाली खड़ा है जिससे बंदर कभी भी गिरा सकते हैं। व्यापारियों द्वारा जर्जर पोल को हटवाने की मांग की गई है।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।