महिला ने सिपाही पति पर लगाए गंभीर आरोप, डीएम-एसपी से लगाई न्याय की गुहार, धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल

0
334

गढ़ीपुख्ता। महिला ने गढ़ी पुख्ता थाने में तैनात अपने सिपाही पति पर दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध रखने व विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला ने जिलाधिकारी, एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिपाही अपनी पत्नी के साथ गाली गलौच करते हुए तलाक़ लेने की धमकी दे रहा है।
जिला हापुड़ मायके में रह रही पीड़िता ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि हमारी शादी 28 अप्रैल 2019 में हुई थी, शादी के दो माह बाद ही अपने पति के दूसरी औरत से गैर संबंध होने का पता लगा। जिसके पश्चात मैंने इसका विरोध किया तो पति व ससुराल वाले आए दिन झगड़ा व मारपीट करने लगे। इसके बाद वह मायके जाकर रहने लगी। इसके बाद  9 जनवरी 2022 में पति उसे अपने साथ शामली ले आया। महिला का आरोप है अलीगढ़ में पहली तैनाती के दौरान वहां भी एक महिला से अवैध संबंध थे। उस महिला के पति की हत्या में उसके पति पर भी शामिल होने का आरोप लगा था। जिसमें उसका पति  करीब 1 साल 6 महीने जेल में रहा। उसके बाद ससुराल वालों ने उसके बेटे समेत उसे ससुराल से निकाल दिया। जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद उसकी नियुक्ति थाना गढ़ी पुख़्ता में हो गई। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पति ना ही कभी मायके से लेने आया है। ना ही अपने बेटे और पत्नी को खर्च के लिए कोई पैसा देता है। रोजाना फोन करके गाली गलोच करता है और जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिसकी सोशल मीडिया पर ऑडियो भी वायरल हो रही है। पीड़िता का कहना है कि वह थाने पर भी शिकायत कर चुकी हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है । पीड़िता ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने व बच्चे की परवरिश के लिए मासिक खर्चा दिलवाने की मांग की है।

रिर्पोट : गढ़ी पुख्ता से सचिन तोमर के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।