चौसाना। आज सुबह बिजली विभाग की टीम ने गांव दथेडा व गढ़ी हसनपुर में बिजली चोरी को लेकर चैकिंग अभियान चलाया।आज सुबह उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार व जे ई सर्वेश कुमार पाण्डेय ने टी जी- 2 दीपक कुमार और लाईन मेनो को साथ लेकर सुबह 4 बजे चैकिंग अभियान चलाया।जे ई सर्वेश कुमार पाण्डे से पूछने पर ये तो पता चला कि कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है । उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार से खबर लिखे जाने तक कोई बात नहीं हो पाई है।
रिर्पोट : चौसाना से सचिन चौधरी के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।