जैन मिलन देहरादून ने किया क्षमावाणी कार्यक्रम का आयोजन

0
109

देहरादून 19 सितंबर । श्री दिगंबर जैन समाज देहरादून के अंतर्गत आयोजित पर्युषण पर्व के पावन अवसर पर जैन मिलन देहरादून के तत्वाधान में आयोजित सामूहिक क्षमा वाणी कार्यक्रम दिगंबर जैन धर्मशाला में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उपाध्याय 108 श्री विकसंत सागर जी महाराज एवं मुनि संघ के पावन प्रवचन हुए,उन्होंने क्षमा का जीवन में महत्व और उसकी उपयोगिता का महत्व बताया। उन्होंने कहा की पर्युषण पर्व की शुरुआत भी उत्तम क्षमा से होती है और समापन भी क्षमा वाणी से होता है,उन्होंने कहा कि धर्म में से यदि क्षमा निकल दे तो कुछ नही बचता क्षमा हमे मन में धारण करनी चाहिए,हमे एक इंद्रिय से लेकर पंच इंद्रिय जीवों से क्षमा भाव रखना चाहिए,तभी मानव जीवन की सार्थकता है।
परम पूज्य श्री राजेश मुनि ससंघ,प्रेम सुख धाम भी कार्यक्रम में पधारे।
श्री राजेश मुनि जी महाराज ने अपने प्रवचन में बताया की क्षमा वही कर सकता है जो सहन शील होगा,हमे धरती माता से सहनशीलता की प्रेरणा लेनी चाहिए,वो सब कुछ सहती है।
मुख्य अतिथि माननीय नरेश बंसल सांसद राज्यसभा रहे। अति विशिष्ट अतिथि अंकित जैन अधिशासी अभियंता,यूपीसीएल और अति विशिष्ट अतिथि वीर राजीव जैन प्रधान मनोहर लाल जैन औषाधालय और दीप प्रज्वलन कर्ता श्री राकेश जैन क्वींस पैलेस रहे ।
सांसद श्री बंसल ने अपने संबोधन के कहा की ये क्षमा मांगने का पर्व केवल जैन धर्म में ही है लेकिन हमे इसको मनसा वाचा कर्मणा के साथ करना चाहिए,केवल मुंह से कहने तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए।
भारतीय जैन मिलन की राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष नरेशचंद जैन क्षेत्रीय मंत्री डॉ संजय जैन ने कार्यक्रम में सहभागिता की। अध्यक्ष जैन मिलन देहरादून वीर मुनेंद्र स्वरूप जैन राकेश कुमार जैन यूको बैंक मंत्री जैन मिलन देहरादून वीर अशोक जैन ने कारवाई का संचालन किया। वीर संदीप कुमार जैन मुख्य संयोजक उत्सव समिति पद्मश्री ङा आर के जैन ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की इस के अतिरिक्त वीर महेंद्र जैन व वीर अशोक कुमार जैन वीर सुकुमार जैन वीर सतीश कुमार जैन वीर सचिन जैन,वीर गोपाल सिंघल,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर सुरेश जैन,सुनील जैन, संदीप जैन (बड़ा गांव वाले) मंत्री जैन भवन, सुनील जैन प्रधान जैन भवन,जैन मिलन की शाखाओं के अध्यक्ष मंत्री एवम् अन्य गणमान्य व्यक्ति सभा में मौजूद थे।