*ब्रेकिंग न्यूज* – नजफगढ़ जोन चैयरमेन ने मीट की दुकानों पर की बड़ी कार्यवाही

0
135

नजफगढ़ जोन। आज नजफगढ़ जोन के चैयरमेन अमित खडखडी ने पार्षद शशि यादव व सविता पवन शर्मा के साथ उनके वार्डों में अवैध मीट की दुकानों में दौरा किया व अधिकारियों को यथोचित निर्देश दिए। कुछ दुकानों में कई दिनों का मीट जमा था उन्हें और सभी अवैध दुकानों को सील करने के आदेश दे दिए गए हैं।

रिर्पोट : नजफगढ़ से पवन शर्मा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।