श्री अभय मठ शक्ति पीठ में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

0
260

देहरादून 17 सितंबर । श्री अखिल भारतीय अखाड़ा पारिषद के अध्यक्ष श्री श्री 108 महंत रविन्द्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में (पित्रों के मोक्ष निमित्त) श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन श्री अभय मठ शक्ति पीठ लक्ष्मण चौक देहरादून में किया गया है। आज सुबह कलश यात्रा श्री कथा व्यास स्वामी परमिंदर पुरी जी के सानिध्य में निकाली गई,कलश यात्रा में स्थानीय निवासियों व मातृ शक्ति ने भाग लिया।
आज से प्रतिदिन चलने वाली कथा का आरंभ आयोजन श्री अभय मठ प्रबंध समिति के संरक्षक विनय गोयल द्वारा व्यास जी का तिलक वह फूल माला अर्पण कर के किया गया । कथा 17 से आरंभ होकर 24 सितंबर को हवन व भंडारे के साथ सम्पन्न होगी।
इस अवसर पर विनय गोयल,प्रशांत शर्मा, महिला मंडल अध्यक्ष रीना मेंहदीरत्ता सहित अनेक श्रद्धालु महिलाए और पुरुष उपस्थित रहे।