राष्ट्र विरोधी ताकतों से पुरजोर मुकाबला करना होगा – ठाकुर सूर्यकान्त सिंह
सहारनपुर। हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी जिला सहारनपुर के तत्वावधान मे युवा वाहिनी कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय कार्यक्रम “अखंड भारत संकल्प पखवाडा” का आयोजन शिव मंदिर छुटमलपुर मे किया गया। इस अवसर पर हिन्दूजागरणमंच मेरठ प्रान्त पश्चिम उ.प्र. के सम्पर्क प्रमुख ठाकुर सूर्यकान्त सिंह मुख्य अतिथि व जिलाध्यक्ष सहारनपुर महंत मदनदास जी महाराज व राजकुमार शर्मा जिला महामंत्री विशिष्ट अतिथि रहे। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुऐ ठाकुर सूर्यकान्त सिंह ने कहा हिन्दू जागरण मंच वर्ष भर मे “शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस अर्थात हिन्दू साम्राज्य दिवस” “नवरात्र से विजयादशमी तक “शक्ति पूजन” “चैत्र शुक्ल प्रतिपदा अर्थात ” हिन्दू नववर्ष” तथा “अखंड भारत संकल्प दिवस” जो 7 अगस्त से 21 अगस्त तक रहता है इस प्रकार चार राष्ट्रीय कार्यक्रम मनाता है । जो हिन्दूत्व के जागरण के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। युवा वाहिनी के द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस का उद्देश्य आने वाली पीढी को हिन्दुस्तान के अतार्किक, अनावश्यक विभाजन व विधर्मी तुष्टीकरण की विभीषिका एव सन् 1947 के अगस्त माह मे हिन्दू समाज के साथ हुए अत्याचार, अनाचार व निर्दयतापूर्ण शोषण की स्मृति व कुछ स्वार्थी नेताओ के अदूरदर्शिता पूर्ण व स्वार्थपरक निर्णयो के कारण देश के साथ कई गई गद्दारी से आने वाली पीढियो को परिचित कराना तथा भविष्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज भी देश मे भारत की एकता अखंडता को राष्ट्र विरोधी शक्तियां चुनौती दे रही है जिसका हिन्दूजागरणमंच के कार्यकर्ताओ को पुरजोर मुकाबला करना होगा ।आज देश मे अर्बन नक्सलवाद, मतातंरण, घुसपैठ, जनसंख्या विस्फोट, व लव जिहाद एवं सम्पति जिहाद को हथियार बनाकर कुछ सनातन धर्म विरोधी शक्तियां देश के पुनर्विभाजन के प्रयास मे लगी हुई है। जिस प्रकार से अभी गूगे बहरे व्यक्तियो का धर्मांतरण कराकर उन्हे मानव बम के रूप मे प्रयोग करने का षडयंत्र सामने आया है व रोहिगंया मुसलमानो को संरक्षण, ईसाई मिशनरियो का लोभ लालच एवं पाखंड के आधार पर मतातंरण आदि षडयंत्र देश मे चल रहे है ये देश की एकता अखंडता के लिये गम्भीर चुनौती है हिन्दू समाज को इसके लिए आगे आकर कडा प्रत्युत्तर देना होगा अन्यथा एक बार पुनः देश को विभाजन की विभीषिका झेलनी पड सकती है। इस अवसर पर कार्यक्रम मे उपस्थित जिला महामंत्री राजकुमार ने पाकिस्तान से विस्थापन की शोषण, असहनीय, मार्मिक एवं निर्दयता की पराकाष्ठापूर्ण परिस्थितयो की चर्चा करते हुए भुक्त भोगी घटनाओ से कार्यकर्ताओ को परिचित कराते हुए कहा कि हमारे बुजुर्गो ने सोचा था कि अब हिन्दुस्तान मे पहुंच गए है अब समस्याए नही रहेगी देश की कांग्रेसी व विधर्मी तुष्टीकरणवादी सरकारो ने देश को धर्मशाला बनाकर रख दिया । जिसके कारण आज देश की एकता अखंडता के लिए बडी चुनौतिया सामने आ रही है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महंतमदनदास जी ने संगठन को और अधिक गतिशील, प्रभावी, सर्व स्पर्शी व हिन्दू समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया। तथा ग्रामीण क्षेत्रो मे न्याय पंचायत व ग्राम पंचायत स्तर तक व नगरो मे प्रत्येक बस्ती व गली तक संगठन की सक्रिय ईकाई बनाने का संकल्प लेने का युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ सेआग्रह किया। इस अवसर पर शिवम् जोगी, राहुल काम्बोज, सोनी, पंकज, विशाल, मंजेश, वंश, प्रिंस, संदीप, पारस, विनय, शिवम् पुंडीर, मोनू राणा, अमित चौहान, सचिन पाल, कमल राणा, डॉ सतवीर, अमन सैनी, सोनू, रणबीर, मंजीत आदि कार्यकर्ता भवदीय: शिवम जोगी जिला संयोजक युवा वाहिनी हिन्दूजागरणमंच जिला सहारनपुर।
रिपोर्ट : – सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।