श्रीरामलीला महोत्सव 2024 का शुभारम्भ 3 अक्टूबर से

0
241

देहरादून 11 सितंबर। श्री रामलीला कला समिति की विशेष बैठक राकेश स्वरूप महेंद्रू की अध्यक्षता में हुई। समिति संरक्षक मंडल के महामंत्री सोमप्रकाश शर्मा के अनुसार सर्व सम्मति से निर्णय किये गये कि श्री रामलीला मंचन 3 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक रामलीला भवन,रामलीला बाजार में बृदांवन के कलाकारों द्वारा आचार्य नन्द किशोर जी के कुशल निर्देश में किया जायगा।
• श्री रामविवाह शोभायात्रा 6 अक्टूबर रविवार को शिवाजी धर्मशाला से प्रारम्भ होगी।
दशहरा (विजया दशमी पर्व) लंका दहन 12 अक्टूबर को गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदू नेशनल इण्टर कालेज प्रांगण में आयोजित किया जाएगा । जिसके लिए विद्यालय प्रबंध समिति के द्वारा प्रांगण समिति को आवंटित किया जा चुका है। विदित हो कि गत वर्ष समिति द्वारा उक्त कार्यक्रम लक्ष्मण चौक वेलफेयर सोसाइटो के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था।
इस अवसर पर प्रकाशित स्मारिका का भी विमोचन किया गया! बैठक में हर्ष कुमार अग्रवाल,द‌यालचन्द्र गुप्ता,घनप्रकाश गोयल,सुधीर जैन,अश्वनी अग्रवाल मुख्य सलाहकार अवधेश पंत,तरुण,बालेश गुप्ता, घनश्याम स्वरूप शर्मा, मनोज कुमार,शरद्‌ गोयल,विक्की गोयल,मनमोहन जायसवाल, रोशन राणा जगमोहन सिंह रावत, हरीश चौहान इत्यादी उपास्थित थे।