महर्षि कश्यप जयंती धूमधाम से मनाई गई

0
66

झिंझाना। कस्बे में महर्षि कश्यप जयंती धूमधाम से मनाई गई। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां सजाई गई थी। बैंड बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा को कश्यप समाज के अध्यक्ष विजेंद्र कश्यप ने महर्षि कश्यप की पूजा अर्चना कर शुरू किया। रथ पर डॉक्टर रामनिवास कश्यप एवं मेवाराम कश्यप सवार थे।

महर्षि कश्यप जयंती पर सोमवार को मोहल्ला ताड़ वाला स्थित शिव मंदिर में सुबह के वक्त हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इसके बाद सामूहिक भंडारा में लोगों ने कढ़ी चावलों का प्रसाद ग्रहण किया। दोपहर बाद महर्षि कश्यप की धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा कस्बे के मुख्य बाजार , बस स्टैंड , बिडौली बस अड्डा , डेयरी चौक , पीठ बाजार होते हुए पुनः देर शाम मंदिर पर आकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में राधा कृष्ण , भोला पार्वती और स्वतंत्रता सेनानियों की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। शोभायात्रा में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

रिर्पोट : प्रेम चंद वर्मा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।