गंगोह मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के निकट अपहरण जांच में पैसे का लेन-देन निकला , आठ लाख रुपए को लेकर उत्तराखंड वासियों से था विवाद 

0
232

शामली। चौसाना में बीतें शनिवार की दोपहर को गंगोह मार्ग पर स्थित पेट्रोल पम्प के निकट बदमाशों द्वारा अपहरण की सूचना के मामले की पुलिस जांच में पैसे का लेनदेन निकला। घटना में कोई तहरीर पुलिस को नही मिली। वही दूसरी और सरेआम सनसनी फैलाने के मामले मे पुलिस ने भी कोई वैधानिक कार्यवाही नही की है।

चौसाना चौकी क्षेत्र पेट्रोल पम्प के पास शनिवार को दोपहर के समय एक कार सवार व्यक्ति को दूसरे कार के युवकों ने जबरन कार मे बैठाया और लेकर चले गये। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को तमंचे के बल पर अपहरण की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने आनन फानन मे सीसीटीवी को चैक कर मामले की प्राथमिक जॉच मे कुछ सबूत इकट्ठे किए। जिसके बाद एक टीम उत्तराखंड रवाना हुई। जहां आस मौहम्मद पुत्र लियाकत निवासी ढंढे़रा जनपद रूड़की व फारूख पुत्र जमशेद निवासी कन्नड़पुर जिला रूड़की के मध्य आठ लाख रूपयों को लेकर विवाद था,फारूख ने आस मौहम्मद को रिश्तेदारी मे आने के दौरान अपनी कार मे बैठाया। पुलिस को मामले मे तहरीर नही मिली। जिस कारण कोई कार्यवाही नही हो सकी। वही चौकी प्रभारी सचिन त्यागी का कहना है कि पैसे के लेनदेन का मामला निकला। कोई तहरीर नही मिली है। अगर तहरीर आती है तो कार्यवाही होगी।

 

सनसनी फैलाने वालों पर नही हो सकी कार्यवाही

पुलिस का खेल निराला है। अगर कोई व्यक्ति बाइक पर स्टंट करता है तो मोटर अधिनियम व बीएनएस के तहत कार्यवाही की जाती है। ऐसे मे सरेआम सनसनी फैलाने वालों पर पुलिस कोई कार्यवाही नही कर सकी। साथ ही पुलिस जांच को उत्तराखंड के रूड़की तक चली गई। लेकिन सनसनी फैलाने वालों पर शान्तिभंग जैसी कार्यवाही तक पुलिस ने नहीं की है। मामला क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।