देहरादून 07 सितंबर । श्री शिव पार्वती पंचायती मंदिर कुमार कुमार मंडी में शंकर जी के पुत्र श्रीगणेश भगवान जी का भव्य स्वागत किया गया समस्त भक्तजनों ने पहले गणेश भगवान जी को नगर परिक्रमा करवा कर बप्पा की नजर उतार कर मंदिर प्रांगण के पनादाल में विराजमान करवाया पंडित अमन बर्थवाल जी ने विधिविधान से पूजन करवाया समस्त भक्तजनों पंडाल में जयकारे लगा कर पंडाल का माहौल ओर भी ज्यादा भक्तिमय कर दिया कार्यक्रम में समस्त सेवादार ने उपस्थिति दी सुमित प्रजापति निखिल प्रजापति अशोक कुमार विनय प्रजापति राजू,पारस,राहुल नितिन प्रजापति विनायक अनुराग,रोशन राणा सहित अनेक गणमान्य श्रधालु उपस्थित रहे।