जिला प्रशासन की नजरों के सामने बिना नंबरों के ओवरलोड रेत डंपर हाईवों पर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं,  बिना नंबरों के इन डंपरों पर ट्रेफिक पुलिस या एआरटीओ नहीं करते कार्यवाही 

0
270

शामली। शहर के मुख्य हाईवों पर इन दिनों बिना नंबरों के ओवरलोड डंपर धड़ल्ले से दौड़ रहे है। ट्रेफिक पुलिस के सामने ही बिना नंबर के डंपर हाईवों व चौराहों से होकर निकल जाते है, लेकिन ट्रेफिक पुलिस हो या फिर एआरटीओ कोई भी बिना नंबरों के डंपरों के खिलाफ कार्यवाही करने को तैयार नही है।
जिले में दर्जनों की संख्या में बिना नंबर प्लेट के ओवरलोड वाहन सडकों पर ट्रेफिक व एआरटीओ की मिलीभगत से धडल्ले से दौड़ रहे है। बिना नंबर के डंपर ओवरलोड रेत भरकर हाईवों पर दौड़ रहे है और हाईवों पर तैनात ट्रेफिक पुलिस ऐसे वाहनों को देखकर भी अनजान बनी हुई है। शनिवार को भी शहर के कलेक्ट्रेट चौराहे से बिना नंबर प्लेट के कई डंपर रेत से भरे हुए पहुंचे, जहां ट्रेफिक पुलिसकर्मी भी तैनात थी, लेकिन उन्होंने बिना नंबर के ओवरलोड रेत भरकर पहुंचे डंपरों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की। ट्रेफिक पुलिस के सामने ही बिना नंबरों के डंपर निकलते गए, लेकिन वहां खड़ी पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई। ऐसे ही वाहनों से पूर्व में भी कई बार हादसे हो चुके है जो नंबर न होने का फायदा उठाते हुए हादसों के आरोपी होने के बावजूद बच जाते है। लोगों का कहना है कि एआरटीओ व ट्रेफिक पुलिस की मिलीभगत से ही बिना नंबरों के वाहन धडल्ले से हाईवों पर दौड़ रहे है।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।