चौसाना में बदमाशों का आतंक, स्कॉर्पियो कार सवार का तमंचे के बल पर किया अपहरण

0
473

चौसाना,शामली। चौसाना के गंगोह मार्ग पर पेट्रोल पंप के निकट शनिवार दोपहर को एक घटना घटी। कार सवार बदमाशों ने एक स्कॉर्पियो में सवार व्यक्ति को तमंचे के बल पर अपहरण कर लिया। पूरा मामला पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है।

चौसाना में गंगोह मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास करीब एक बजे कार सवारों ने एक स्कार्पियो को पेट्रोल पंप के सामने ओवरटेक कर रुकवा लिया। इसके बाद कुछ युवक खेत की ओर से आए तथा कुछ दूसरी कार से उतरे और स्कॉर्पियो में सवार व्यक्ति को तमंचे के बल पर अपने साथ ले जाने लगे।

प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि काफी देर तक स्कॉर्पियो में सवार व्यक्ति ने भी बदमाशों का विरोध किया मगर वह नहीं माने और अपनी कार में डालकर ले गए। मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। जिसमें बदमाश अपहरण करते दिखाई दे रहे हैं।

सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाश और पीड़ितों का पता लगाने का प्रयास किया मगर सफलता हाथ नहीं लग सकी। पुलिस का कहना है कि पीड़ित के परिजन सामने नहीं आए है। पीड़ित और आरोपी कौन थे, इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।

रिर्पोट : चौसाना से शकील राणा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।