धारा 370 व 35 ए इतिहास बन गई हैं : अमित शाह

0
217

जम्मू। गृहमंत्री अमित शाह ने अभी-अभी संकल्प पत्र जारी कर कहा कि धारा 370 व 35 ए इतिहास बन गई हैं। उन्होंने महबूबा मुफ्ती और मोहम्मद अब्दुल्ला को चुनौती देते हुए कहा कि विश्व की कोई भी ताकत पुनः 370 व 35 ए को लागू नहीं कर सकती ये इतिहास की बातें हो गई है। डल लेक को वर्ल्ड टूरिज्म प्लेस बनायेंगे। छात्र-छात्राओं को कोचिंग के लिए 10 हजार रुपए देंगे। जम्मू एंड कश्मीर से अवैध रोहिंग्या को हटायेंगे। बांग्लादेशी बस्तियों को हटाया जायेगा। हमले में नष्ट हिन्दू मंदिरों का पुनः निर्माण करेंगे। मौजूदा मंदिरों का और अधिक विकास करेंगे। जम्मू कश्मीर की गृहणियों को प्रति वर्ष 18000 रूपए देंगे। कश्मीरी पंडितों के लिए वापिसी की योजना। टीका लाल टपलू विस्थापित समाज योजना। पहाड़ी गुर्जर, बक्करवाल समाज व अन्य को दिया गया आरक्षण वापिस नहीं होने देंगे। आदि-आदि अनेक घोषणाएं अपने संकल्प पत्र के माध्यम से कर रहे हैं।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।