करनाल से टिकट ना मिलने पर रेनू बाला गुप्ता ने जताई घोर आपत्ति बताया अपने साथ धोखा

0
271

करनाल। भाजपा से टिकट ना मिलने पर रेनू बाला गुप्ता ने जताई घोर नाराजगी। उन्होंने कहा कि करनाल में टिकट का निर्णय मैरिट के आधार पर नहीं हुआ। अपने कार्यकर्ताओं, समर्थकों और नगर की ओर से नाराज़गी व्यक्त करना, नाराजगी जाहिर करना मेरा लोकतांत्रिक अधिकार है। मेरी निष्ठा, विश्वास वर्षो से प्रतिदिन के संघर्ष और समर्पण का कत्ल किया गया। ये मेरे साथ धोखा है।

पूर्व मेयर नगर निगम करनाल रेणुबाला गुप्ता ने 8 सितंबर को अपने समर्थकों की बैठक भी बुला ली है जिसमें रेणुबाला गुप्ता का करनाल सीट से निर्दलीय चुनाव लडने का फैसला लिया जा सकता है।

 

रिर्पोट : करनाल से सचिन चौधरी के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।