लाखों की स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार

0
35

हरिद्वार। लक्सर पुलिस ने लाखों की कीमत की स्मैक के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर दी गयी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में देर रात पुलिस को लक्सर क्षेत्र में स्मैक की तस्करी होने की सूचना मिली। सूचना पर वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला टीम के साथ तस्कर की लोकेशन पर पहुंचे और घेराबंदी करते हुए दो तस्करों को हिरासत में ले लिया। तलाशी में तस्करों के कब्जे से 12.84 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तस्करों की पहचान कुर्बान पुत्र सलीम निवासी सहारनपुर और वसीम पुत्र जूलफान निवासी सहारनपुर उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है। दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।