शामली। कैराना क्षेत्र से रेत से भरकर आने वाले ओवरलोड वाहन बिना नंबरों के कांधला की सड़कों पर बिना रोक-टोक के दौड़ रहे हैं। रेत से भरे वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए खनन अधिकारी, राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन नियुक्त होने के बाद भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। रेत से भरकर कांधला आने वाले ओवरलोड वाहन निर्माणाधीन सड़क को क्षतिग्रस्त करते हुए धड़ल्ले से सड़कों पर फराटे भरते हुए नजर आ रहे हैं, और सभी अधिकारी जानकर भी अंजान बने हुए हैं, कांधला कस्बे के कई लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर वाहनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की मांग की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अपने कड़े रवैया को लेकर हमेशा से चर्चा में रहते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रखे हैं कि किसी तरह का भी अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनपद में अधिकारियों की मिलीभगत के चलते चांदी की चमक के आगे अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों का कोई भी पालन नहीं कर रहे हैं। कैराना क्षेत्र में यमुना नदी का सीना चीरकर रात दिन किए जा रहे रेत खनन पर किसी भी अधिकारी की नजर नहीं है, जनपद में यमुना खादर इलाके में कई स्थानों पर खनन पॉइंट बनाए गए हैं, जिन पर मानकों को ताक पर रखकर खनन किया जाता है। हथिनीकुंड बैराज से यमुना नदी में पानी आ जाने के कारण खनन माफिया पूर्व में ही, यमुना नदी की कोख को छलनी करते हुए बड़े-बड़े रेत के पहाड़ खड़े करते हुए स्टॉक लगा लेते हैं। जिसे रात दिन खनन माफिया सड़कों को क्षतिग्रस्त करते हुए रेत से भरे ओवरलोड वाहनों को भरकर बिना नंबर के सड़कों पर फराटे भरते हुए नजर आ रहे हैं। इन वाहनों पर कार्रवाई करने के लिए खनन विभाग, परिवहन विभाग, राजस्व विभाग, एवं पुलिस प्रशासन नियुक्त हैं, इसके बावजूद भी खनन माफिया बेवकूफ होकर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाने का कार्य कर रहे हैं, और सभी अधिकारी देखकर भी अनदेखा करते हुए अंजान बने हुए हैं।नगर के जितेंद्र चौहान, मदन कुमार,अमरीश चौहान, सद्दाम जंग, सभासद यशु सैनी, कार्तिक चौहान, राजेश सैनी, वसीम, हाशिम, मोहसिन सहित आदि लोगों ने बुधवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए हादसों की आशंका जाहिर कर कैराना क्षेत्र से रेत से भरकर आने वाले ओवरलोड वाहनों पर पूर्ण से प्रतिबंध लगाने की मांग की है। शिकायतकर्ताओं ने कहा है कि अगर शासन, प्रशासन के द्वारा रेत से भरे ओवरलोड वाहनों पर रोक नहीं लगाई जाती तो जल्दी नगर के युवा सड़कों पर उतरकर रेत से भरे ओवरलोड वाहनों की रोकथाम के लिए आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
—-
इनसेट…
कई बार हो चुके है रेत के वाहनों से हादसे
शामली। यमुना नदी का सीना चीरकर किए जा रहे रेत खनन का कारोबार बिना रोक,टोक के किया जा रहा है, रेत से भरकर कांधला आने वाले वाहनों पर आगे पीछे नंबर नहीं होता है, अगर नंबर भी होता है तो किसी वाहनों पर स्कूटर का तो किसी पर कार का तो किसी वाहनों के नंबर नहीं होते हैं, इन वाहनों पर कई विभागीय अधिकारी कार्रवाई कर सकते हैं मगर कार्रवाई करते नहीं, रेत से भरे ओवरलोड वाहनों से कई बार बड़े हादसे भी हो चुके हैं इसके बाद भी अधिकारी अपनी कुंभकर्णी नींद से जगाने को तैयार नहीं है, सूत्रों की मानें तो खनन माफिया हर महा नजराने के तौर पर अधिकारियों को पैकेज भेजते हैं ? क्या यही कारण है कि इन वाहनों पर कोई भी कार्रवाई नहीं होती ? सूत्र बताते हैं कि रेत से भरें वाहनों से थाने की पुलिस भी हर गाड़ी से रुपए वसूलती है। खनन माफियाओं पर कार्रवाई नहीं होने से शामली जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि भी धूमिल होती हुई नजर आ रही है।
————-
वर्जन के लिए अधिकारियों ने नहीं उठाए फोन
शामली। खनन के इस खेल के बारे में जब खनन अधिकारी, उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्र अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।