अरिहंत समाचारपत्र व अरिहंत पोर्टल के संपादक गोपाल सिंघल को मिला श्रृंखला श्री सम्मान

0
286

शामली। विश्व प्रसिद्द पार्श्व गायक किशोर कुमार के जन्मदिन पर श्रंखला संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्ध गीतकार समीर “अनजान” साहब के द्वारा अरिहंत समाचारपत्र व अरिहंत पोर्टल के संपादक गोपाल सिंघल को “श्रृंखला श्री” सम्मान प्राप्त हुआ।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।