श्रीशिव पार्वती पंचायती मंदिर में श्रीकृष्ण छठी पर्व आयोजित

0
55

देहरादून 01 सितंबर । कुमार मंडी स्थित श्रीशिव पार्वती पंचायती मंदिर में क्षेत्रवासियों ने कृष्ण जन्माष्टमी के छठे दिन श्रीकृष्ण लल्ला की छठी पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया। शिव पार्वती मंदिर मे कीर्तन मंडली द्वारा भव्य कीर्तन का आयोजन मंदिर प्रांगण में हुआ, कीर्तन मंडली में गुड्डी,ममता, सोमवती कमलेश ने मधुर वाणी में भजन सुनकर भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम में निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा,महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा,आयुष जैन,गौरव जैन,पूर्व महानगर अध्यक्ष कांग्रेस लाल चंद शर्मा और मंदिर सेवादारों ने भंडारे के प्रसाद भोग लगा कर भक्तो को भंडारे का प्रसाद वितरित किया। भंडारा आयोजन को विशेष सेवा दे कर सफल बनाने मे सुमित प्रजापति,मयूर,पारस,नमन,शिवानी, पूजा,शिफाली,प्रियंका,लवकुश शामिल रहे।