देहरादून 31 अगस्त । केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग की उपायुक्त डॉ.सुकृति रैवानी एवं सहायक उपायुक्त ललित मोहन बिष्ट,श्रीमती स्वाति अग्रवाल एवं सुरजीत सिंह के मार्गदर्शन में रामकृष्ण मिशन विकेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ वैल्यूज के जागरूक नागरिक कार्यक्रम द्वारा संचालित फाउंडेशन ऑफ सिटिजनशिप प्रोग्राम की कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।
कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपायुक्त,डॉ सुकृति रैवानी,प्राचार्य मामचन्द उपप्राचार्य रमेश चन्द,संसाधक श्रीमती रूचिता पुंज,श्रीमती छंदीता सैनशर्मा,सुश्री बोरनाली पंडित,अरनब घोष द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
विद्यालय प्राचार्य माम चन्द ने सभी का स्वागत किया और संबोधित करते हुए कहा कि कार्यशाला से प्रशिक्षण प्राप्त कर शिक्षक विद्यार्थियों को इस प्रकार शिक्षित करेंगे कि उनमें मानवीय मूल्यों का पर्याप्त विकास हो सकें और वे राष्ट्र के संवेदनशील नागरिक बन सकें।
उपायुक्त डॉ.सुकृति रैवानी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में नैतिक मूल्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण के लिए विद्यार्थियों में उनका विकास होना अत्यंत आवश्यक है।
श्रीमती रुचिता पुंज एवं अरनब घोष ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी द्वारा किया गया आतिथ्य अद्वितीय है। उन्होंने विद्यालय के हरित प्रांगण एवं स्वच्छ वातावरण की भूरि- भूरि प्रशंसा की।
Home उत्तराखण्ड पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय,भारतीय सैन्य अकादमी में फाउंडेशन ऑफ सिटिजनशिप प्रोग्राम की...