अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा ने जन्माष्टमी पर किया बाल कृष्ण स्वरूप का स्वागत

0
173

देहरादून 26 अगस्त। भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर श्रीपृथ्वीनाथ मन्दिर एवं हनुमान मंदिर संजय कॉलोनी मे बाल स्वरूप बने कान्हा को अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड द्वारा पुरस्कृत किया गया। मनमोहन शर्मा अध्यक्ष अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड ने समस्त जन मानस को भगवान कृष्ण जन्मोत्सव की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी।
आज शाम पृथ्वी नाथ मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर को फूलो और बिजली की झालर से सजाया गया और भगवान श्रीकृष्ण जी को लीलाओं को मंदिर सेवा दल द्वारा अलौकिक रूप से दर्शाया गया है जिससे भक्त जन भगवान श्रीकृष्ण जी का आशीर्वाद लेकर अपने को धन्य कर रहे थे और मंदिर जय घोष से गूंज रहे थे “हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की” भी मंदिर मे गूंज रहा था। जिन भक्तो के बच्चे बाल कृष्ण स्वरूप में मंदिर में आए उनको अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड द्वारा पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर परम पूज्य श्री श्री महंत 108 रविन्द्र पूरी जी महाराज दिनेश पुरी पूर्व पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा,लाल चंद शर्मा,विजय जोशी,मनमोहन शर्मा,उमाशंकर शर्मा,इंदू शर्मा,महेश कोठारी,मनोज शर्मा,मनीष गर्ग, अवनीश कांत शर्मा, मंदिर सेवादार संजय गर्ग,नवीन गुप्ता,विक्की गोयल,चाचा आनंद ,गोयल साहब,दिलीप सैनी,गिरीश चंद्र उत्पत्ति,ललित शर्मा,बृजभूषण शर्मा,नीलम शर्मा,चंद्र मोहन शर्मा उपस्थित रहे।