श्री बदरी-केदार मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष का आकस्मिक निधन

0
211

चमोली। भाजपा नेता तथा श्री बदरी-केदार मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष अनुसुइया प्रसाद भटृ ( 79)आकस्मिक निधन हो गया। उनके बड़े पुत्र कुलदीप भटृ ने अवगत कराया कि उनके पिता मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद भटृ बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे तथा उन्होने अपने पैतृक घर गोपेश्वर में उन्होंने अंतिम सांस ली है।
अनुसुइया प्रसाद भटृ के आकस्मिक निधन पर श्री बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी)अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने शोक संवेदना व्यक्त की है तथा उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है। बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार सहित सभी मंदिर समिति वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारियों तथा सदस्यों सहित मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, मुख्य वित्त अधिकारी आनंद सिंह, विशेष कार्याधिकारी रमेश सिंह रावत सहित मंदिर समिति के सभी अधिकारियों कर्मचारियों, तीर्थ पुरोहितों ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है।
बता दें कि श्री अनुसूइया प्रसाद भटृ गोपेश्वर नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर भी रहे। चतुर्थ केदार रूद्रनाथ यात्रा के संचालन श्री गोपीनाथ मंदिर प्रबंधन में बतौर मुखिया उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती थी। वह भारतीय जनता पार्टी संगठन में महत्वपूर्ण पदों पर रहे। भाजपा को जिला चमोली में स्थापित करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनके निधन से संपूर्ण जिला जमोली में शोक की लहर है।