चौसाना मे फावड़े से वार कर बेटे ने की मां की बेरहमी से हत्या,फैली सनसनी

0
405

शामली,चौसाना। चौसाना के कुरेशी माैहल्ले मे रात्रि करीब साढे तीन बजे बेटे ने अपनी मां पर फावड़े व बारी से वार कर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचीं और आरोपी युवक को हिरासत मे लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। हत्या की जानकारी मिलने पर एएसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम द्वारा सुबूत एकत्र किये गये।

चौसाना चौकी क्षेत्र के कुरैशी मौहल्ले में रहने वाले 28 वर्षीय सोबान ने अपनी मां पर फावड़े से वार करते हुए हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार आरोपी युवक लम्बे समय से बीमार था और पिछले चार दिनों से दिमागी संतुलन खराब हो रहा था। मंगलवार की रात्रि में बारह बजें आरोपी युवक अपने हाथों मे बारी व फावड़ा लेकर मौहल्ले मे निकला और पडोसियों के घरों पर फावड़े से वार किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक ने सडक पर चलने वाली कारों पर भी वार कर शीशे तोड़ दिये। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक व परिजनों को समझा बुझाकर चली गई। रात्रि करीब तीन बजकर 21 मिनट पर आरोपी युवक ने सोती हुई अपनी मां साजो पर फावड़े से वार करते हुए हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतक के मुंह पर कई वार किये गये है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिये भेज दिया है। एएसपी संतोष कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचें और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जॉच कराई गई। आरोपी युवक पुलिस की हिरासत में है।

रिर्पोट : सचिन तोमर के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।