कांग्रेस सेवादल ने मनाई पूर्व प्रधान मंत्री स्व.राजीव गांधी की जयंती

0
291

देहरादून 20 अगस्त । राजपुर रोड स्कांथित कांग्रेस भवन में आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व
राजीव गांधी की जयंती मनाई गई। प्रातः कांग्रेस सेवा दल के उपाध्यक्ष मन मोहन शर्मा सहयोगियों के साथ स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मूर्ति को धोकर साफ किया गया एवं दूध से मूर्ति को नहलाया गया उसके उपरांत कांग्रेस का पटका और पुष्प माला स्व0 राजीव गांधी जी प्रतिमा को पहनाया ।एवं उनके आदर्शों को याद किया, सभी ने सेल्यूट किया ।
इस अवसर पर मनमोहन शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने कांग्रेस सेवा दल को बहुत मजबूती प्रदान की थी जिसकी बदौलत आज कांग्रेस सेवा दल देश के अंदर कार्य में समर्पित है और कांग्रेस पार्टी सेवा दल को रीड की हड्डी मानती है स्व0 राजीव गांधी जी आधुनिक युग के निर्माता है जिन्होंने देश में कंप्यूटर को लाकर एक नई जागृति पैदा की और आज कंप्यूटर से हजारों लोगों काम मिनटो में हो जाते हैं ऐसी टेक्नोलॉजी से देश आगे बढ़ रहा है और स्वर्गीय राजीव गांधी जी को सभी याद करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलते हुए आगे बढ़ रहे हैं ।
इस अवसर पर मनमोहन शर्मा उपाध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल उत्तराखंड मथुरा दत्त जोशी,अवधेश पंत,डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी,इंदू,मंजू थापा,पूरन सिंह रावत, नवीन जोशी,अनुराधा, साधना, दिलीप भाई सभी ने अपनी प्रमुखता से भागीदारी निभाई।