देहरादून 20अगस्त । बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बुधवार को प्रदेश की राजधानी दून का बाजार सुबह दो घंटे के लिए बंद रखा जाएगा। इस बंद का आहवान दून उघोग व्यापार मंडल की आम सभा में सर्वसम्मति से हुआ है। आयोजित बैठक में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आक्रोश जताया गया है।
दून उघोग व्यापार मंडल की आम सभा में सर्वसम्मति से पारित हुआ है कि व्यापार मंडल बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचारों की भर्त्सना करता है और इन अत्याचारों के विरोध में सर्व समाज द्वारा आयोजित आक्रोश रैली का समर्थन करता है। और इसी आक्रोश रैली के समर्थन में बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक दून का बाजार बंद रहेगा। दून उघोग व्यापार मंडल ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि वह इस रैली में प्रतिभाग करें और बुधवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक अपनी दुकानेें बंद रखें।