श्रीचैतन्य गौड़या मठ में झूलन महोत्सव के रूप में मनाया गया श्री बलदेव जी का जन्मोत्सव

0
51

देहरादून 19अगस्त । श्रीचैतन्य गौड़या मठ में श्रावण मास की पूर्णिमा के अवसर पर श्रीबलदेव जी का जन्म उत्सव बड़े हर्ष और उल्लास कम बनाया गया इसी के साथ ही झूलन महोत्सव का आयोजन भी हो रहा है जो पवित्र रोपनी एकादशी से प्रारंभ हुआ था जिसमें ठाकुर जी को राधा रानी जी के साथ झूला झुलाया जा रहा है । और रात्रि के समय हरि नाम संकीर्तन किया जाता है इसी अवसर पर आज फूलों की होली का कार्यक्रम भी किया गया भगवान श्री कृष्ण के बड़े भैया श्री बलदेव जी का आज जन्म उत्सव है जिनकी माता रोहिणी और पिता वासुदेव जी है। भगवान कृष्ण के जन्मदिन होने से 8 दिन पूर्व श्री बलदेव जी का जन्म उत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर त्रिदंडी प्रश्न त्यागी, दाऊ प्रभु,बलराम प्रभु अशोक प्रभु, केवल कृष्ण शर्मा उमा नरेश तिवारी दिनेश शर्मा डॉ भावना मयंक शुभम लव आदि भक्त गण उपस्थित रहे।