जंगल में जुआ खेलते पांच गिरफ्तार

0
177

रामनगर 18 अगस्त । कोतवाली पुलिस ने जंगल में जुआ खेल रहे लगभग 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जबकि कुछ जुआरी मौके से भागने में कामयाब हो गए हैं। जुआरियों के कब्जे से ताश की गड्डी, 2,48200 रुपए और पांच दो पहिया वाहन बरामद किए गए हैं। बहरहाल गिरफ्तार सभी जुआरियों को कोर्ट में पेश किया गया और फरार जुआरियों की तलाश शुरू कर दी गई है। रामनगर कोतवाली के कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि रामनगर के आम डंडा खत्ता जंगल क्षेत्र में जुआ खेलने की लगातार शिकायत मिल रही थी। इसी बीच शनिवार की रात मुखबिर ने सूचना दी कि आम डंडा खत्ता क्षेत्र स्थित जंगल के अंदर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और आठ जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। उन्होंने अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पकड़े गए जुआरियों ने अपना नाम नितिन, ललित डोगरा निवासी रामनगर, प्रेमचंद निवासी कालाढूंगी, सुजल कुमार निवासी आम डंडा, राजेश जोशी निवासी पंपापुरी, राजकुमार निवासी उधम सिंह नगर, अमीर अहमद निवासी ब्लॉक रोड खताड़ी, कैलाश नेगी निवासी दुर्गापुरी बताया है। उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई। बताया कि मौके से ताश की गड्डी, 2,48 हजार 200 रुपए और पांच दो पहिया वाहन मौके से बरामद हुए।