देहरादून 15 अगस्त । शिव सेना उत्तराखण्ड ने स्वंतत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ के अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख कुलभूषण राणा के नेतृत्व में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया इसके उपरांत देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को नमन करते हुए नम आंखों से 2 मिनट का मौन धारण किया गया । तदपश्चात उद्घघोष करके सभी शिव सेनिको ने स्वंतत्रता दिवस बड़े हर्षोउल्लास से मनाया गया जिसमे अरुण गुप्ता (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य) वैभव सिंह हयवंशी (जिला उप प्रमुख)नितिन रावत (जिला सचिव)जितेंद्र राघव (जिला मीडिया सचिव)आशीष टम्टा (जिला कार्यालय सचिव)मोहित मिश्रा (58 वार्ड प्रमुख), हंसराज यादव (जिला कार्यकारिणी सदस्य)मोहित डंगवाल,कमल शर्मा, अतुल कुमार एवं अन्य सभी शिव सैनिकों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराकर लड्डूओं का वितरण किया।उसके बाद सूक्ष्म जलपान करके सभा के विराम की घोषणा की गई।