पीएम श्री के वी आईएमए में गणित विषय हेतु संवर्धन कार्यशाला का हुआ समापन

0
87

देहरादून 13 अगस्त । पीएमश्री केंद्रीय वि‌द्यालय भारतीय सैन्य अकादमी में उपायुक्त महोदया डॉ. सुकृति रैवानी, केंद्रीय संगठन देहरादून संभाग के नेतृत्व एवं सहायक उपायुक्त ललित मोहन बिष्ट, श्रीमती स्वाति अग्रवाल एवं सुरजीत सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक गणित हेतु विषय संवर्धन कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि आदेश कुमार शर्मा, प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, सहसपुर, माम चन्द, कोर्स डायरेक्टर एवं प्राचार्य पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी, रमेश चन्द, उपप्राचार्य और सरोज कुमार वर्मा, मुख्याध्यापक ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में श्रीमती यशप्रभा तनेजा, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षिका, गणित, के.वि. ओ.एन.जी.सी., श्रीमती अरुणा गौतम, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षिका, गणित,पीएम श्री केवि आई.आई.पी., बलवंत सिंह नेगी, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, गणित, पीएमश्री केवि सौरखंड ने संसाधक के रूप में गणित विषय संवर्धन हेतु प्रतिभागी शिक्षकों को मार्गदर्शित किया। वि‌द्यालय शिक्षकों अनुज कुमार ठाकुर, स्नातकोत्तर शिक्षक, गणित एवं श्रीमती नेहा रानी, स्नातकोत्तर शिक्षिका, गणित ने कार्यक्रम का संचालन किया।
प्रथम सत्र में कोर्स डायरेक्टर माम चन्द ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला के द्वारा शिक्षकों को गणित के विभिन्न क्षेत्रों में आ रही शिक्षक संबंधी समस्याओं को हल करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने वि‌द्यार्थियों के लिए गणित को अधिक सरल- सुगम बनाने की कुछ विधियां बताई तथा उचित समय-सारणी बनाना, कक्षा परीक्षा, मासिक परीक्षा एवं अन्य परीक्षाओं का आयोजन कर अभ्यास कराना इत्यादि पर भी प्रकाश डाला ।
प्राचार्य जी ने कहानियों द्वारा रुचिकर ढंग से गणित शिक्षण तथा कक्षा 9वीं एवं 10वीं हेतु अध्ययन सामग्री एवं आदर्श प्रश्न-पत्रों से अभ्यास कराने पर जोर दिया।
संसाधक बलवंत सिंह नेगी ने लेटेस्ट सीबीएसई सैंपल पेपर क्वेश्चन एंड सॉल्यूशन पर चर्चा की। संसाधक श्रीमती यश प्रभा तनेजा ने गणित में स्पेशल एक्शन प्लान स्टेटस फॉर अचीवमेंट ऑफ़ शत- प्रतिशत परीक्षा परिणाम के कौशल समझाए। संसाधक श्रीमती अरुणा गौतम ने केस स्टडी क्वेश्चन पर चर्चा की। विद्यालय के स्नातकोत्तर शिक्षक अनुज कुमार ठाकुर ने गणित के लिए एक्टिविटी बेस लर्निंग के लिए गतिविधि करवाई।
कार्यशाला में देहरादून संभाग के विभिन्न वि‌द्यालयों से कुल 77 अध्यापक और अध्यापिकाओं ने भाग लिया और गणित विषय के शिक्षण को रोचक एवं सरल बनाने हेतु प्रशिक्षण लिया। कार्यशाला में व्यावहारिक गतिविधियाँ, तकनीकी, समूह चर्चाएँ, सहयोगात्मक अभ्यास आदि गतिविधि शामिल की गई, जिससे प्रतिभागियों ने अपने इच्छित परिणामों को प्राप्त करने के शिक्षण कौशल सीखे। कार्यशाला के अंतिम दिन प्राचार्य माम चन्द ने शिक्षक एवं शिक्षार्थी के तनाव प्रबंधन हेतु प्रेरणादायक भाषण भी दिया।