झिंझाना। थाना अंतर्गत मंसूरा में इसराइल पुत्र मेहंदा ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। विवाहिता नरगिस की निर्मम हत्या से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मृतका की पहले शादी कांधला में हुई थी। लेकिन वहां से तलाक होने के बाद नरगिस के पिता ताहिर ने नरगिस का निकाह गांव के ही इसराइल पुत्र मेहंदा के साथ कर दिया था। वहीं ताहिर की दूसरी बेटी का निकाह भी इसराइल के भाई से कर रखा है। मृतका नरगिस की सात माह की दूधमुंही बेटी नबिया रोती बिलखती रही। इसराइल की मां जब मृतक नरगिस को नवाज़ पढ़ने के लिए उठाने गई तो नरगिस की धड़ से कटी लाश को देखकर चीख निकल गई। चीख की आवाज सुनकर ग्रामीण इक्कठा हो गये। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सीईओ अमरदीप मौर्य व थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर सबुत एकत्रित किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इन्होंने कहा –
महिला नरगिस की उसके पति इसराइल द्वारा दहेज एवं विवाद के चलते गला रेत कर हत्या कर दी है।शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
अमरदीप मौर्य सीओ कैराना
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।