पार्श्वनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव धूमधाम से मनाया

0
253

शामली,गढ़ीपुख़्ता। श्री दिगंबर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र में जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर देवाधिदेव श्री 1008 पारसनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया प्रातः काल पूरे विधि विधान से श्री पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा का शांति धारा के साथ अभिषेक किया गया श्रद्धालुओं ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की निर्वाण कांड के पाठ के पश्चात भगवान 1008 श्री पारसनाथ भगवान को मोक्ष कल्याणक का प्रतीक लाडू समर्पित किया गया पारसनाथ स्तोत्र का पाठ किया गया एवं आरती की गई महिलाओं ने मंदिर में पारसनाथ चालीसा का पाठ किया इस अवसर पर नीरज जैन सुदेश जैन अजय जैन मुकेश जैन दीपक राय जैन विपुल जैन ऋषभ जैन निपुण जैन संजीव जैन सिद्धांत जैन ममता जैन रेखा जैन संगीता जैन स्मिता जैन शिखा जैन सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

रिर्पोट : सचिन तोमर के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।