हरियाली तीज के गीतों में झलकती है भारतीय संस्कृति – इं नीलिमा गर्ग

0
72

देहरादून 10 अगस्त।उत्तराखंड वैश्य अग्रवाल सभा तथा अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, उत्तराखंड की दोनों संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित तीज मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पधारकर उत्तराखंड जल संस्थान की मुख्य महाप्रबंधक इं०नीलिमा ने कहा कि हरियाली तीज के गीत संगीत और मनोहारी नृत्यों में भारतीय संस्कृति झलकती है। आपसी प्रेम और सौहार्द का संचार होता है जिससे भारतीयता का सकारात्मक दर्शन नजर आता है। दोनों संस्थाओं की ओर से अध्यक्ष नरेश मित्तल तथा योगेश अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। तीज समारोह की संयोजिका डेजी मित्तल ने बताया कि तीज समारोह में विदिशा द्वारा वंदना,नृत्य गुरु बीना अग्रवाल द्वारा शिव नृत्य नाटिका, अनिता गुप्ता द्वारा तीज गीत पर नृत्य, नृत्य गुरु अर्चना सिंघल द्वारा गीत संगीत भरा नृत्य,नृत्य गुरु नेहा अग्रवाल द्वारा प्रभावी तीज नृत्य द्वारा लघु नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर महिला दर्शकों को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। संयोजिका डेजी मित्तल ने बताया कि तीज सुंदरी की प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई। प्रथम वर्ग में तीज सुंदरी दिया अग्रवाल प्रथम, कविता जिंदल तथा तृतीय अनिता गुप्ता तथा द्वितीय वर्ग में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय तीज सुंदरी चुनी गई। दोनों वर्गों की चयनित तीज सुंदरियों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली महिला कलाकारों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। उत्तरांचल वैश्य अग्रवाल सभा के अध्यक्ष एडवोकेट नरेश मित्तल ने सभी अतिथियों , प्रतिभागियों का स्वागत किया वहीं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रोशन लाल अग्रवाल ने तीज जैसे प्राचीनतम पर्वों की सच्चाई से सभी को जोड़ा। समारोह में अन्य अतिथियों में उमा चंद्रा विक्रम,मिथलेश गर्ग,लक्ष्मी अग्रवाल,कमलेश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि विशाल गुप्ता, दोनों संस्थाओं की ओर से डेजी मित्तल, बीना बंसल, अनिता गर्ग, नेहा अग्रवाल, अर्चना सिंघल,पायल गुप्ता,दुर्गेश नंदिनी विजयलक्ष्मी अग्रवाल,निशा अग्रवाल, प्रेरणा मित्तल, सविता अग्रवाल, नविता गुप्ता, राजबाला गोयल,सुमन अग्रवाल, रश्मि बंसल,पुरुषों में नरेश मित्तल,योगेश अग्रवाल,गिरीश गर्ग, बिजेंद्र बंसल,महेश गर्ग,राम कुमार तायल, दीपक गुप्ता,डॉ पी के गोयल, आनन्द अग्रवाल,प्रदीप नागलिया, सौरभ तायल आदि अनेक महानुभाव उपस्थित रहे।