कांग्रेस ने किया गोष्ठी का आयोजन

0
182

कैराना। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर आज 9 अगस्त को जिला कांग्रेस कमेटी शामली ने कैराना स्थित नवाब तालाब पर ज़िला अध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में ऐतिहासिक नवाब तालाब पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। अखलाक प्रधान ने बताया आज 9 अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस है यह दिन भारतीय स्वाधीनता संग्राम के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है 1942 में गांधी जी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था और भारतीय जनता से करो या मरो का आह्वान किया गया था। जिला महामंत्री शमशीर खान ने कहा गांधी जी का यह आह्वान करो या मरो हमारे देश की आजादी के लिए मिल का पत्थर साबित हुआ इसकी शुरुआत 9 अगस्त 1942 से हुई। 9 अगस्त को देश की जनता कि उस इच्छा की अभिव्यक्ति थी जिसने ये ठान लिया था कि हमें आजादी चाहिए और हम आजादी ले कर रहेंगे। जिला उपाध्यक्ष सनी गुप्ता ने बताया कि यह पर्व हम सभी भारतीयों के लिए गौरवपूर्ण दिन है। इस दिन को हम सभी भारतीयों को मनाना चाहिए की जिस बहादुरी के साथ हमारे महापुरूषों ने आजादी के लिए संकल्प लिया था हमें इस हौसले के साथ आगे बढ़ना है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अखलाक प्रधान, जिला महामंत्री शमशीर खान, जिला उपाध्यक्ष सनी गुप्ता, कैराना ब्लॉक अध्यक्ष मुंसाद प्रधान , कैराना नगर अध्यक्ष जावेद, महासचिव साबिर चौधरी, प्रमुख समाजसेवी आलीम चौधरी, राजू सिद्दीकी, रहीम सिद्दीकी, वीरपाल, डॉक्टर मुनव्वर पवार , इब्राहिम सिद्दीकी सहित काफी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।