उत्तराखण्डधर्म-संस्कृति

अखिल भारतवर्ष ब्राह्मण महासभा ने मनाया तीज उत्सव

देहरादून 07 अगस्त । अखिल भारतवर्ष ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड की ओर से हरियाली तीज महोत्सव लक्ष्मी नारायण मंदिर औली रोड रायपुर में मनाया गया। मनमोहन शर्मा अध्यक्ष ने जानकारी दी की आज दोपहर बाद हरियाली तीज महोत्सव के लिए समाज की महिला एकत्र हुई और झूला डालकर झूला झुलाया । और एक दूसरे को बहुत बधाई दी। सभी हरी साड़ी पहनकर और 16 श्रंगार कर अपने आप को तैयार कर के आई थी । महिलाओं द्वारा तीज के गीत गाए गए और सभी ने नृत्य कर तीज महोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद चाट पकौड़ी गुलाब जामुन ठंडाई कोल्ड ड्रिंक गोलगप्पे का आनंद लिया। इस अवसर पर मनमोहन शर्मा उमाशंकर मनोज शर्मा प्रतिमा शर्मा शशि सुनीता अनीता राखी शीला मीणा रानी उषा मधु प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button